
बस्ती दानिशमंदा क्षेत्र में 10 वी और 12 वी की छात्राओं को किया गया मेहंदीरता परिवार द्वारा सम्मानित,समाज सेवा के काम मैं प्रमोद मेहंदी रत्ता का बहुत नाम है
जालंधर: 28 जुलाई प्रमोद मेहंदी रत्ता व उनके परिवार की ओर से पिछले लंबे समय से समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं इस परिवार की ओर से यहां माता वैष्णो देवी दरबार के दर्शनार्थ फ्री बस सेवा की जाती है वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी निरंतर मदद की जा रही है इस दौरान डेढ़ सौ के करीब छात्राओं को आशीर्वाद राशि प्रदान की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्री दीपक गुप्ता जी महानगर सह कार्यवाह, श्री परदीप सलगोत्रा जी नगर संघचालक, श्री अतूल नागपाल जी,सौरव शूर जी शाखा कार्यवाहसे जिन्होंने मेहंदी रता परिवार द्वारा की जा रही सेवाओं को सहारा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button