♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इस कार की डिमांड नहीं घट रही; मारुति की ऑल्टो, स्विफ्ट, बलेनो ही नहीं टाटा, हुंडई की कारें भी इसके सामने फेल

जून 2022 में एक बार फिर मारुति की वैगनआर सभी पर भारी पड़ी। इतना ही नहीं, टॉप-10 की लिस्ट में एक बार फिर मारुति सुजुकी का दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 में कंपनी के 6 मॉडल शामिल रहे।

Maruti Suzuki Baleno - DashBoard | 44 Maruti Suzuki Baleno Imagesजून 2022 में एक बार फिर मारुति की वैगनआर सभी पर भारी पड़ी। इतना ही नहीं, टॉप-10 की लिस्ट में एक बार फिर मारुति सुजुकी का दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 में कंपनी के 6 मॉडल शामिल रहे। वहीं, हुंडई और टाटा के 2-2 मॉडल शामिल रहे। खास बात ये है कि हर बार की तरह वैगानआर, स्विफ्ट और बलेनो की डिमांड सबसे ज्यादा रही। टॉप-5 में इन तीन हैचबैक के अलावा दो SUV शामिल रहीं। जिसमें एक टाटा नेक्सन और दूसरी हुंडई क्रेटा है। टॉप-10 में जो मॉडल शामिल रहे उसमें मारुति वैगनआर (Maruti WagonR), मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), मारुति बलेनो (Maruti Baleno), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति ऑल्टो (Maruti Alto), मारुति डिजायर (Maruti Dzire), मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga), टाटा पंच (Tata Punch) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) शामिल हैं। चलिए पिछले महीने इनकी डिमांड कैसी रही देखते हैं।

1. मारुति वैगनआर (Maruti WagonR)
पिछले महीने मारुति ने 19,190 वैगनआर बेचीं। हालांकि, जून 2021 की तुलना में इसकी डिमांड 1.32% कम रही। पिछले साल कंपनी ने इसकी 19,447 यूनिट्स बेची थीं। वैगनआर का मार्केट शेयर 7.89% रहा।

2. मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)
पिछले महीने मारुति ने 16,213 स्विफ्ट बेचीं। हालांकि, जून 2021 की तुलना में इसकी डिमांड 8.54% कम रही। पिछले साल कंपनी ने इसकी 17,727 यूनिट्स बेची थीं। स्विफ्ट का मार्केट शेयर 6.67% रहा।

3. मारुति बलेनो (Maruti Baleno)
पिछले महीने मारुति ने 16,103 बलेनो बेचीं। जून 2021 की तुलना में इसकी डिमांड 9.54% बढ़ गई। पिछले साल कंपनी ने इसकी 14,701 यूनिट्स बेची थीं। बलेनो का मार्केट शेयर 6.62% रहा।

Nexon Dashboard Image, Nexon Photos in India - CarWale4. टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
पिछले महीने टाटा ने 14,295 नेक्सन बेचीं। जून 2021 की तुलना में इसकी डिमांड 77.95% बढ़ गई। पिछले साल कंपनी ने इसकी 8,033 यूनिट्स बेची थीं। नेक्सन का मार्केट शेयर 5.88% रहा।

5. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
पिछले महीने हुंडई ने 13,790 क्रेटा बेचीं। जून 2021 की तुलना में इसकी डिमांड 38.72% बढ़ गई। पिछले साल कंपनी ने इसकी 9,941 यूनिट्स बेची थीं। क्रेटा का मार्केट शेयर 5.67% रहा।

6. मारुति ऑल्टो (Maruti Alto)
पिछले महीने मारुति ने 13,790 ऑल्टो बेचीं। जून 2021 की तुलना में इसकी डिमांड 10.21% बढ़ गई। पिछले साल कंपनी ने इसकी 12,513 यूनिट्स बेची थीं। ऑल्टो का मार्केट शेयर 5.67% रहा।

Maruti Suzuki Dzire : Dzire Features, Specifications, Colours and Interior7. मारुति डिजायर (Maruti Dzire)
पिछले महीने मारुति ने 12,597 डिजायर बेचीं। हालांकि, जून 2021 की तुलना में इसकी डिमांड 0.33% कम रही। पिछले साल कंपनी ने इसकी 12,639 यूनिट्स बेची थीं। डिजायर का मार्केट शेयर 5.18% रहा।

8. मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga)
पिछले महीने मारुति ने 10,423 अर्टिगा बेचीं। जून 2021 की तुलना में इसकी डिमांड 5.07% बढ़ गई। पिछले साल कंपनी ने इसकी 9,920 यूनिट्स बेची थीं। अर्टिगा का मार्केट शेयर 4.29% रहा।

9. टाटा पंच (Tata Punch)
पिछले महीने टाटा ने 10,414 पंच बेचीं। इसके कंपनी ने जून 2021 के बाद लॉन्च किया था। ऐसे में पिछले साल की तुलना में इसका कम्पेरिजन नहीं किया जा सकता है। पंच का मार्केट शेयर 4.28% रहा।

10. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
पिछले महीने हुंडई ने 10,321 वेन्यू बेचीं। जून 2021 की तुलना में इसकी डिमांड 112.15% बढ़ गई। पिछले साल कंपनी ने इसकी 4,865 यूनिट्स बेची थीं। वेन्यू का मार्केट शेयर 4.25% रहा।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

ਲੋਕ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਜਲੰਧਰ ਇਸ ਵਾਰ ਕੌਣ ਬਣੇਗਾ ਤੁਹਾਡਾ ਮੈਂਬਰ ਪਾਰਲੀਮੈਂਟ ਆਪਣੀ ਰਾਏ ਜਰੂਰ ਦਿਓ

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275