
देश में एक दिन में ओमिक्रोन के 495 नए केस, केंद्र ने राज्यों को किया आगाह, जानें किस राज्य में कितने मामले
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक देश के 26 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पैर पसार चुके ओमिक्रोन के कुल मामले 2,630 हो गए हैं। ओमिक्रोन से महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 797 मामले आए हैं जबकि 330 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 144 और केरल में 50 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने एकबार फिर राज्यों को कोरोना के इस वैरिएंट को लेकर आगाह किया है। आइए जानें किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले पाए जा चुके हैं
किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले
राज्य – कुल मामले – स्वस्थ हुए
महाराष्ट्र – 797 – 330
दिल्ली – 465 – 57
केरल – 234 – 58
कर्नाटक – 226 – 18
गुजरात – 204 – 95
राजस्थान – 236 – 88
तमिलनाडु- 121 – 108
तेलंगाना – 84 – 32
हरियाणा – 71 – 59
ओडिशा – 61 – 4
उत्तर प्रदेश – 31 – 4
आंध्र प्रदेश- 28 – 6
बंगाल – 20 – 4
गोवा 19 – 1
मध्य प्रदेश 9 – 9
उत्तराखंड – 8 – 5
मेघालय 5 – 0
चंडीगढ़ – 3 – 2
जम्मू-कश्मीर – 3 – 3
अंडमान 2 – 0
पंजाब 2 – 2
असम 1 – 1
छत्तीसगढ़ 1 – 1
हिमाचल 1 – 1
लद्दाख – 1 – 1
मणिपुर 1 – 1
(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)
इस बीच केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन के तेजी से फैलने और बिना लक्षण वाले मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और बिहार को लिखे पत्र में कोविड-19 जांच की दर कम होने की ओर इशारा करते हुए इस पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि पर्याप्त जांच नहीं होने की स्थिति में समुदाय में फैले संक्रमण के सही स्तर का आकलन करना असंभव होगा।केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि कोविड-19 की खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए निरंतर सतर्कता बरतने की जरूरत है। तुरंत और बड़ी संख्या में जांच किए जाने से संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव ने राज्यों को जांच किट आदि के पर्याप्त भंडार की समीक्षा करने के साथ ही जांच सुविधाओं संबंधित जरूरी सामान की नियमित व्यवस्था करने को कहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button