♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लुधियाना हजूरी रोड पर स्थित होजरी फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने पाया काबू

लुधियाना के पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके हजूरी रोड पर स्थित एक होजरी फैक्टरी में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। सुबह फैक्टरी में काम करने वाले चार वर्कर आए। उन्होंने लाइट जलाई तो आग लग गई। उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इसी दौरान किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो से ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। बाकी फायर ब्रिगेड की टीम जांच करने में जुटी है कि आग कैसे लगी। जानकारी के अनुसार हजूरी रोड पर डीएन गर्ग होजरी है। फैक्टरी चार मंजिला है और कुछ हिस्से में मशीनें लगी हैं और कुछ हिस्से में गोदाम बना रखा है। मंगलवार की सुबह होजरी गोदाम में 4 वर्कर आए थे। उन्होंने जैसे ही लाइट ऑन करने के लिए बटन दबाया तो अचानक से शार्ट सर्किट हो गया और वहां आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वर्करों को एक बार तो संभलने का मौका भी नहीं मिला। इसके बाद वर्करों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने तुरंत फैक्टरी मालिक कमल गर्ग को इसकी जानकारी दी।

लोगों ने अंदर घुस कर किसी तरह से वर्करों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंच आग पर काबू पाना शुरू किया। आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि उसने चारों मंजिल को तो अपने कब्जे में लिया ही साथ ही पूरे इलाके में काला धुआं छा गया। इससे लोगों में दहशत फैल गई।आसपास रहने वाले लोग भी वहां से बाहर निकल आए। इमारत के कुछ हिस्से में दरारें भी आ गईं। एक-एक कर फायर स्टेशनों से करीब सभी गाड़ियां वहां आ गई। 15 गाड़ियां पानी भरकर डाला गया और आग पर काबू पाया गया।

फैक्टरी मालिक कमल गर्ग ने बताया कि वह बच्चों के सूट बनाते हैं। आग लगने के कारण लाखों का माल राख हो गया। आग ऊपरी तीन मंजिलों में लगी थी। दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक उन्हें आग लगने के पता चला तो वह तुरंत टीम सहित मौके पर पहुंचे। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। जांच की जा रही है कि आग लगने का कारण क्या हो सकता है।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275