
मोगा में सोमवार शाम को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर अर्श डल्ला ने ली जिम्मेदारी अर्श डल्ला ने ली जिम्मेदारी
मोगा में सोमवार शाम को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बलजिंदर सिंह बल्ली की घर में घुसकर सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई। सोमवार शाम 5:30 बजे दो अज्ञात युवकों ने बल्ली को साइन करवाने के बहाने बुलाया और सामने से गोली मारकर फरार हो गए। एक गोली उनके पेट में व दूसरी पैर में लगी थी। इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, गैंगस्टर अर्श डल्ला ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
वहीं, यह सारी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गांव के लोगों के अनुसार रंजिश के तहत यह वारदात की गई लेकिन परिवार वाले इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक घर में घुसे और गोली मारकर फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुट गई है। परिवारवालों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बलजिंदर सिंह के शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।
फगवाड़ा में गोली मार कर युवक की हत्या
फगवाड़ा शहर से कुछ दूर हदियाबाद के इलाके न्यू मनसा देवी नगर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। गोली लगने से पंकज दुग्गल नाम के युवक की मौत हो गई। बाइक सवार दो नौजवान युवक के घर आए और गोली मार कर भाग निकले। अभी हत्या की वजह का पता नहीं चला है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button