
Punjab-कार में हेरोइन छिपाकर ले जा रहे दो जालंधर के पुलिस मुलाजिमों को बीएसएफ ने पकड़ा, लोगों से की बहस
फिरोजपुर के सीमांत गांव टेंडी वाला के पास रात करीब नौ बजे बीएसएफ ने कार सवार दो जालंधर के पुलिस मुलाजिमों को हेरोइन के दो पैकेट के साथ पकड़ा है। यह मुलाजिम कार में हेरोइन छुपा कर लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों ने देख लिया और बीएसएफ को इत्तला दी।
आगे नाका लगा हुआ था। बीएसएफ ने कार को रोककर तलाशी ली लेकिन बीएसएफ को जब कुछ नहीं मिला तो ग्रामीणों ने बीएसएफ की मदद की। दो पैकेट कार के अगले टायर के पास छुपा कर मडगार्ड के नीचे रखे हुए थे और यह दो पैकेट हेरोइन के बरामद हुए। आरोपियों ने लोगों के साथ बहस करनी शुरू कर दी। लोगों ने इन दो मुलाजिमों को पकड़ा। पकड़ी गई गाड़ी (पीबी 08 पीबी0234) जालंधर की है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button