
लुधियाना के सहनेवाल एयरपोर्ट से दिल्ली और गाजियाबाद के लिए फ्लाइट शुरू CM भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
करीब तीन साल बाद एक बार फिर लुधियाना हवाई मार्ग से जुड़ गया है। लुधियाना के सहनेवाल एयरपोर्ट से दिल्ली और गाजियाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो गई। बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरी झंडी दिखा लुधियाना से दिल्ली की फ्लाइट को रवाना किया। इस दौरान कई मंत्री और नेता लुधियाना से दिल्ली की उड़ान भरी।
फिलहाल पहली फ्लाइट 19 सीटर यहां से यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना से फ्लाइट शुरू होने से व्यापारियों और उद्यमियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लुधियाना से नांदेड साहिब और जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाएगी। लुधियाना में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी तेजी से चल रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button