
Darshan Academy में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार नन्हे बालक बने कृष्णा तथा नन्ही बालिकाएं बनी राधा

हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। इसी दिन भगवान कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। इस दिन कान्हा जी की आराधना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रात के समय रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए हर साल अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है।

जन्माष्टमी के दिन लोग कान्हा जी के बाल गोपाल स्वरुप की पूजा करते हैं. इस दिन अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को बाल गोपाल और राधा के रूप में तैयार करते हैं.

इसी के तहत जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दर्शन अकैडमी कोट सदीक रोड स्कूल में भी फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे बालक कृष्ण तथा नन्ही बालिकाओं ने राधा की कॉस्ट्यूम पहन कर भाग लिया।
बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा खूब मनोरंजन किया।बच्चों में डांस कंपटीशन भी करवाया गया जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया तथा बहुत अच्छा परफॉर्म किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button