
CANADA- हादसे के बाद कार में जिंदा जला पंजाब का युवक ट्राले की टक्कर के बाद हादसाग्रस्त हुई थी कार सोमवार को ज्वाइन करनी थी Canada Police
कनाडा में लंबे समय से रह रहे पंजाब के भुलत्थ के गांव भदास का मूल निवास 27 वर्षीय युवक जिंदा जल गया। कार में सवार होकर जा रहे युवक की ट्राले से हादसे के बाद कार को आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह से जल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय गुरशिंदर सिंह घोतड़ा मूल निवासी गांव भदास के तौर पर हुई है।
जहां पर सुरिंदर सिंह का बेटा गुरशिंदर सिंह घोतड़ा कनाडा पुलिस में भर्ती होने के लिए अकैडमी से ट्रेनिंग हासिल करने के बाद 23 अगस्त को कार में सवार होकर घर आ रहा था। जिसकी कार को रास्ते में एक ट्राले से टकराने के बाद आग लग गई। जिससे कार में जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई।
शमशेर सिंह ने बताया कि गुरशिंदर सिंह का 25 अगस्त को कनाडा में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उसने बताया कि सोमवार को गुरशिंदर सिंह ने पासिंग हाउट के बाद कनाडा पुलिस में नौकरी ज्वाइन करनी थी। इस हादसे से जहां परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, वहीं गांव भदास में शोक की लहर है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button