
कपूरथला में शादी की जिद पर अड़ा युवक पानी की टंकी पर चढ़ा फिल्म शोले जैसा सीन एफआईआर दर्ज समझा-बुझाकर नीचे उतारा
पंजाब के कपूरथला में रविवार को फिल्म शोले का एक दृश्य देखने को मिला। यहां रविवार दोपहर को एक आशिक वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गया और एक लड़की से शादी करने की जिद पर अड़ गया। शादी नहीं होने पर छलांग लगाने की धमकी देने लगा। सूचना थाना सिटी पुलिस को मिली तो एक टीम मौके पर पहुंची। आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को टंकी से नीचे उतार लिया गया। थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि युवक पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बकरखाना चौक के नजदीक एक युवक गुरपिंदर सिंह पानी की टंकी पर चढ़ गया और अपने घर के नजदीक रहने वाली एक लड़की से शादी की जिद पर अड़ गया। शादी न होने पर छलांग लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। माहौल पूरी तरह से फिल्म शोल की तरह नजर आ रहा था।
युवक ने अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायल किया। सूत्रों के मुताबिक जिस लड़की से युवक शादी करना चाहता है, वह नाबालिग है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना प्रभारी अमनदीप नाहर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा। अमनदीप नाहर ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button