
जालंधर जिले के फिल्लौर में पेट्रोल पंप की पुरानी इमारत के मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा छत गिरने से दो मजदूरों को गंवानी पड़ी अपनी जान
जालंधर जिले के फिल्लौर में पेट्रोल पंप की पुरानी इमारत के मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा हो गया। छत गिरने से मजदूर मलबे में दब गए। चीख-पुकार के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मजदूरों को बाहर निकाला लेकिन हादसे में दो मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं दो अन्य मजदूर घायल हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना फिल्लौर से नवांशहर रोड पर बने लसाड़ा पेट्रोल पंप पर हुई। पेट्रोल पंप में पुरानी बिल्डिंग को ठीक करने का काम चल रहा था। अचानक ही छत गिर गई। शोर मचने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। वहीं दो मजदूरों को जिंदा बाहर निकाला। मगर हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि दो मजदूर छत पर ही खड़े थे। अचानक से छत नीचे गिर गई और मजदूर इसमें दब गए। छत पर खड़े दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button