
Kartar Future World में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लगी Super Sale फिर मचाएगी धूमः हरजोत सिंह परुथी
शोरूम में देश-दुनिया के जानेमाने प्रोडक्ट्स कराए गए हैं उपलब्ध शोरूम में ग्राहकों को मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की शानदार रेंज
‘करतार फ्यूचर वर्ल्ड’ के मालिक हरजोत सिंह परुथी ने बताया कि शोरूम ग्राहकों को एक ही छत के नीचे Samsung,Xiomi,Videocon,Hitachi, kelvinator ,Gem, Reconnect,और वीडियो वर्ल्ड जैसे देश-दुनिया के जानेमाने इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की रेंज मिल जाएगी। ग्राहक शेरूम विजिट करके एल.ई.डी., रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, आर. ओ., चिमनी, लैपटॉप, एसी, Deep फ्रीजर, माइक्रोवेव ओ.टी. जी. आदि की जमकर खरीदारी कर सकते हैं।उन्होंने ग्राहकों से शोरूम में शुरू होने जा रही इस सुपर सेल का ज्यादi से ज्यादi फायदा उठाने की अपील की!
अगर आप आने वाले दिनों में अपने लिए इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने मन बना रहे हैं, निश्चित यह खबर आपके लिए बेहद खास साबित होने वाली है। जी हां! यह बात सौ फीसद सच है आपको अपने पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खरीददारी के लिए बस पटेल चौक के पास स्थित करतार फ्यूचर वर्ल्ड में विजिट करना होगा.इस शोरूम में एक ही छत के नीचे आपको देश विदेश के जाने-माने ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की व्यापक रेंज बेहद अट्रैक्टिव डिस्काउंट पर मिल जाएगी.इस बात की जानकारी करतार फ्यूचरवर्ल्ड के मालिक हरजोत सिंह परुथी ने बातचीत में दी उन्होंने बताया कि उनका शोरूम पिछले दो दशकों से जालंधर और इसके साथ सटे हुए इलाकों के ग्राहकों को उनकी चॉइस के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बेहतरीन रेंज उपलब्ध करवाता आ रहा है.
शोरूम प्रबंधक हरजोत सिंह ने बताया कि वह इस साल रक्षाबंधन पर सुपर सेल तथा ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आए हैं तथा यह सेल ग्राहकों को बहुत ही पसंद आने वाली है और ग्राहकों से अपील की है कि वह एक बार करतार फ्यूचर वर्ल्ड जरूर विजिट करें तथा इस मौके का फायदा उठाएं अथवा शोरूम में डिस्प्ले प्रोडक्ट का लिमिटेड स्टॉक होने के कारण आपके हाथ से खरीदारी का यह मौका निकल ना जाए इसलिए बिना किसी देरी के शोरूम में आए और खरीददारी कर इस रक्षाबंधन सुपर सेल का फायदा उठाएं .
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button