
SAD NEWS-फिरोजपुर में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर दो सगे भाइयों की हत्या राजीनामा करवाने गए थे रास्ते में दागी गोलियां
फिरोजपुर के ममदोट के गांव महिमा में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई। दोनों भाई गांव अराइयां खुर्द के किसी युवक के मोबाइल के झगड़े का गांव भावड़ा में शुक्रवार रात राजीनामा करवाने गए थे। थाना लक्खोके बहराम पुलिस ने शनिवार पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। सभी आरोपी फरार हैं।
गुरमीत सिंह वासी गांव अराइयां खुर्द ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका भाई जगदीश सिंह पंचायत मेंबर है। इसी गांव के युवक बली का आरोपी सुक्खा, हैप्पी, सन्नी व प्रेम वासी भावड़ा व मंदीप वासी गुरुहरसहाए के साथ मोबाइल को लेकर झगड़ा था। उसका भाई जगदीश सिंह व कुलदीप सिंह दोनों शुक्रवार रात्रि बली के मोबाइल विवाद का राजीनामा करवाने गांव भावड़ा गए थे। वहां पर किसी बात को लेकर दोनों की आरोपियों के साथ बहस हो गई।
इसके बाद जगदीश व कुलदीप वापस अपने गांव आ रहे थे कि आरोपियों ने गांव महिमा में दोनों को घेर कर गोलियां दागना शुरू कर दिया। सीने में गोलियां लगने के कारण दोनों गंभीर जख्मी हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से उन्हें नाजुक हालत में फरीदकोट के मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया। जगदीश की फरीदकोट मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जबकि कुलदीप सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
थाना लक्खोके बहराम के प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि गुरमीत सिंह के बयान पर आरोपी सुक्खा, मंदीप, हैप्पी, सन्नी व प्रेम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button