
पंजाब के फिरोजपुर में रिश्ते हुए तार तार भतीजे ने कुल्हाड़ी से वार कर ताया को उतारा मौत के घाट
पंजाब के फिरोजपुर के मनियांवाला कुएं के पास धान के खेत में पानी को लेकर भतीजे ने कुल्हाड़ी से वार कर ताया की हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इकबाल सिंह निवासी दुलचीके रोड ने कहा कि उसके पिता निरंजन सिंह और वे खुद खेत गए थे। वहां पर उसके चाचा का बेटा नरेंद्र सिंह और चाची मौजूद थे। नरेंद्र ने पिता से कहा कि उनकी वजह से उनके खेत में पानी रिस रहा है। इसी बात पर नाराज होकर नरेंद्र ने कुल्हाड़ी से उनके पिता पर वार कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से निरंजन सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, उन्हें तुरंत फिरोजपुर के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग गए। इकबाल ने कहा कि पिता की हत्या करने की एक साजिश रची गई थी। इसमें उनके एक रिश्तेदार दिलबाग सिंह की मिलीभगत है। उसी की शह पर कत्ल किया है। उधर, डीएसपी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि मनियांवाला कुएं पर निरंजन सिंह नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के बयान दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button