
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक मरीज ने अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर दे दी जान
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मंगलवार रात 10:05 बजे 37 वर्षीय एक मरीज ने अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान मूलरूप से जिला जौनपुर (UP) निवासी रविंद्र कुमार गौतम के रूप में हुई है। सूचना पाकर पीसीआर समेत सेक्टर-34 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
उधर, हादसे के बाद अस्पताल में खलबली मच गई। जानकारी के मुताबिक, रविंद्र हरियाणा के जगाधरी (यमुनानगर) में काम करता था और उसे लीवर की बीमारी थी। इसी के चलते बीते नौ अगस्त को उसे जीएमसीएच-32 में दाखिल करवाया गया था। मंगलवार रात को रविंद्र कुमार अपने वार्ड के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान उसने अचानक छठी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई। साथ ही शरीर पर कई जगह पर फ्रैक्चर भी हो गए। लहूलुहान हालत में नीचे गिरा देख उसे तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर कुछ देर रखा गया मगर उसने दम तोड़ दिया।
रविंद्र कुमार अस्पताल के ब्लॉक सी में एरिया-64 के मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती था। पुलिस ने मामले में घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिवार से संपर्क किया जा रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button