
लुधियाना में महिला ने पति से तंग आकर पी लिया तेजाब तड़प तड़प कर गई जान पति करता था बहुत ज्यादा परेशान
लुधियाना की रेलवे कॉलोनी निवासी अनामिका (29) ने मंगलवार की सुबह तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। तेजाब पीने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन पांच की चौकी बस स्टैंड की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद अनामिका के परिवार वालों को सूचना दी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि पति अनामिका को परेशान करता था। पुलिस ने अनामिका के परिवार वालों के आने के बाद उनके बयान दर्जकर अनामिका के पति अमित पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है। पीड़ित अनामिका के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
मृतका अनामिका की मां उर्मिला ने बताया कि वह मूलरूप से हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। आरोप लगाया कि आरोपी अमित पिछले कुछ समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। दिमागी तौर पर इतना परेशान कर दिया था कि अनामिका ने कई बार उन्हें फोन पर बताया लेकिन समझौता कर आरोपी मान जाता था कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगा। मगर आरोपी ने इतना परेशान कर दिया कि अनामिका ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। चौकी बस स्टैंड की प्रभारी अवनीत कौर ने बताया कि आरोपी अमित अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button