
श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर London जाने वाली फ्लाइट के टॉयलेट में मिली पर्ची, लिखा- बम, मचा हड़कंप CISF ने संभाला मोर्चा।
श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सोमवार दोपहर लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के टॉयलेट में बम की पर्ची मिलने पर हड़कंप मच गया। तुरंत बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कमांडो ने एयरपोर्ट पर मोर्चा संभाल लिया और एंटी बम स्क्वायड को बुला लिया। सीआईएसएफ के कमांडो ने एयरपोर्ट और विमान के भीतर जांच शुरु कर दी। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को सोमवार दोपहर उड़ान भरना था। विमान के टेकऑफ करने से पहले विमान की जांच की गई तो टॉयलेट के अंदर अंग्रेजी में लिखी एक पर्ची मिली। इस पर बम लिखा था। बम शब्द लिखी पर्ची मिलने की सूचना पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
सीआईएसएफ के कमांडो और बम स्क्वायड ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया और जांच शुरु की। एंटी बम स्क्वायड ने विमान के हर हिस्से की जांच की लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद सीआईएसएफ के कमांडो ने एयरपोर्ट के अंदर भी सर्च अभियान चलाया। लंदन जाने वाले विमान की दो बार जांच की गई। समाचार लिखे जाने तक विमान एयरपोर्ट के रनवे पर ही खड़ा रहा और यात्री उसमें बैठने लगे थे। विमान कुछ देर बाद यहां से रवाना कर दिया जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button