
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के करीबी और Sidhu Moosewala हत्याकांड में हत्या का सामान पहुंचाने वाले धर्मनजोत सिंह काहलों को भारत लाने की तैयारी में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े एक और व्यक्ति धर्मनजोत सिंह काहलों को सुरक्षा एजेंसियां अमेरिका के कैलिफोर्निया से भारत लाने की तैयारी में जुटी हैं। कुछ दिन पहले अजरबैजान से लाया गया सचिन बिश्नोई सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में कई खुलासे कर रहा है। इससे साफ हो गया है कि हथियार काहलों ने ही मुहैया करवाए थे।
काहलों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। धर्मनजोत के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा चुका है। धर्मनजोत अमृतसर का रहने वाला है। वह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का भी करीबी है। उधर, सिद्धू मूसेवाला केस में अब तक विदेश से दो आरोपियों को भारत लाया जा चुका है। इनमें सचिन बिश्नोई और बिक्रम बराड़ का नाम शामिल है।
गोल्डी बराड़ को भारत लाने की भी कोशिश चल रही है। वहीं पंजाब में कुछ दिन पहले अलग-अलग जगह हथियारों की खेप पकड़ी जा चुकी है। कहीं ये खेप काहलों ने तो नहीं मंगवाई है? पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में खुलासा हुआ था कि सिद्धू की हत्या को अंजाम देने से पहले गैंगस्टरों ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित एक नेता के घर के फार्म हाउस पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी। सचिन बिश्नोई ने पूछताछ में इसका खुलासा किया था। एनआईए लगातार सचिन से पूछताछ कर रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button