
फिरोजपुर में आफत लगभग 50 गांव प्रभावित हरिके हैड से फिर छोड़ा गया पानी दरिया का पानी दुलचीके में बने धुस्सी बांध से लगा अगर बांध टूटा तो डूब सकता है पूरा फिरोजपुर
फिरोजपुर में सतलुज दरिया के पानी से हालात बिगड़ रहे हैं। हुसैनीवाला की तरफ पंद्रह गांवों व बीएसएफ की सुविधा के लिए बने पुल को पानी ने नुकसान पहुंचाया है। दरिया का पानी दुलचीके में बने धुस्सी बांध से लग चुका है, बांध को नुकसान पहुंचता है तो पूरा फिरोजपुर पानी में डूब जाएगा। वहीं हरिके हैड से शनिवार को भी लगभग दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
ग्रामीणों के कहने पर जिला प्रशासन ने हुसैनीवाला हेड के गेट खुलवाए हैं। मल्लांवाला, पल्ला मेगा व हुसैनीवाला से सटे सभी गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। सेना और एनडीआरएफ नाव व मोटर बोट के जरिये ग्रामीणों को गांवों से निकाल सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने में जुटी है। गट्टी राजोके की तरफ बने पुल की मरम्मत सेना कर रही है।
बाढ़ से जिले के लगभग पचास गांव प्रभावित हैं। शहीदी स्मारक में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के अलावा पंजाब माता (भगत सिंह की मां) की समाधि पानी में डूब गई है। कई गांवों में पशुओं के बह जाने की सूचना है। ग्रामीणों की मदद के लिए सेना और एनडीआरएफ दिन रात काम कर रही है। हरिके हेड से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
1988 की तुलना में ज्यादा पानी
वर्ष 1988 की तुलना में इस बार बाढ़ ज्यादा आई है। गांव कालू वाला को पूरी तरह खाली करवा दिया है। इस गांव की बीस एकड़ जमीन दरिया में समा गई है। ग्रामीणों को राहत कैंपों में पहुंचने की अपील की जा रही है। कई ग्रामीण बांध पर बैठे हुए हैं।
सेना की चेक पोस्ट डूबी
फिरोजपुर में ही भारत-पाक सीमा पर भारतीय सेना की तीरथ स्थित चेक पोस्ट पूरी तरह डूब गई। यहां तैनात करीब 50 जवानों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं शुक्रवार को फिरोजपुर के मल्लांवाला के गांव फत्तेहवाला में तीन युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो बचा लिया गया, जबकि आलेवाला का एक युवक हरप्रीत सिंह अभी लापता है।
बाढ़ में बचाव कार्य में जुटे शिक्षामंत्री को जहरीले सांप ने काटा
पंजाब में बाढ़ के दौरान बचाव कार्य में जुटे शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस को जहरीले सांप ने काट लिया था। वे अस्पताल में भर्ती थे लेकिन अब वह ठीक हैं। यह जानकारी खुद शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान वह अपने विधानसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में लोगों के साथ बचाव कार्य में जुटे हुए थे। इसी दौरान उन्हें एक जहरीले सांप ने पैर में काट लिया। इसके बावजूद वह अपने कार्य में जुटे रहे। सांप उनकी हिम्मत नहीं तोड़ पाया था। उन्होंने नियमित अपना काम किया। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से अब मैं ठीक हूं। जहर का असर भी कम हो गया। मेरे खून की जांच भी सामान्य आई है। वहीं, अब बाढ़ की स्थिति से भी हलके का सुधार हुआ है। उन्होंने आखिर में लिखा है कि भगवान सब पर मेहर करें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button