
BARNALA – देर रात घर में घुसकर मां-बेटी पर तेजधार हथियार से हमला उतारा मौत के घाट। मृतका का पति गंभीर घायल
बरनाला के गांव सेखा में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। देर रात घर में घुसकर मां-बेटी पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। हमले में एक मृतका का पति गंभीर घायल हो गया है। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, राजदीप सिंह अपने ससुराल गांव सेखा में घर जमाई बनकर रह रहा था। मंगलवार रात अज्ञात लोग घर में घुसे और पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में राजदीप की सास हरबंस कौर और पत्नी परमजीत कौर की मौत हो गई। वहीं राजदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही बरनाला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button