
News24पंजाब की खबर का असर कुछ ही देर बाद सभी खुले हुए Meters के बक्से करवाए गए बंद तथा लगाई गई प्लास्टिक की सिले
News24पंजाब द्वारा थोड़ी देर पहले ही ग्रीनवैली इलाके में खुले हुए मीटर के बक्सों की खबर लगाई गई थी। ख़बर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग के अफसरों द्वारा तुरंत कार्रवाई करवाते हुए सभी मीटर्स के बक्से बंद करवाएंगे तथा उन पर सिले भी लगवाई गई !
उक्त विभाग के सुपरवाइजर द्वारा मामला उनके ध्यान में लाने के लिए News24पंजाब की टीम का भी धन्यवाद किया गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button