
Jalandhar-बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी नलायकी हर बार मीटर की रीडिंग लेकर खुले छोड़ दिए जाते हैं बक्से जा सकती है कई लोगो की जान हो सकता है बड़ा हादसा
मामला जालंधर वेस्ट के अंतर्गत आते इलाके ग्रीन वैली का है जहां हर बार मीटर रीडर द्वारा रीडिंग लेने के बाद Meters के बक्से खुले छोड़ दिए जाते हैं।
जिसके कारण इलाके में कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है तथा कई लोगों की जान जा सकती है क्योंकि आप सबको पता है। अब तो वैसे ही मॉनसून का मौसम चल रहा है। आए दिन बारिश पड़ती रहती है। बारिश के पानी के कारण काफी बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि Meters के बक्से खुले होने की वजह से उनमें सीधे पानी चला जाएगा और पानी जाने से पूरे घर की दीवारों में तथा घरों में करंट आ सकता है तथा कोई भी बड़ा धमाका हो सकता है।
पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कई जाने जा चुकी है।
जब इस मामले में News24पंजाब की टीम द्वारा सुपरवाइजर को कॉल लगाया गया तो उन्होंने फोन काट दिया और मैसेज किया कि कृपया मेरे साथ टेक्स्ट में बात करें!गौरतलब है कि सुपरवाइजर साहब के पास फोन उठाने का समय नहीं है, लेकिन वह मैसेज पर बात कर सकते हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button