
SAD NEWS-Faridkot के Kotakpura में बड़ा हादसा, मकान की छत गिरी, गर्भवती महिला समेत 3 की मौत, एक लड़की घायल
पंजाब के कोटकपूरा में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है। शहर के देवीवाला रोड स्थित वार्ड नंबर 8 में एक घर की छत गिरने से दंपती और उनके 4 वर्षीय बेटे की मौत हो गई जबकि उनके घर में सो रही पड़ोसियों की 15 वर्षीय लड़की घायल हो गई। मृतका सात माह की गर्भवती थी।
जानकारी के अनुसार कोटकपूरा शहर में मेडिकल स्टोर का काम करने वाला गुरप्रीत सिंह मंगलवार रात अपनी पत्नी कर्मजीत कौर और चार वर्षीय बेटे गैवी के साथ घर में सो रहा था। पड़ोसियों की 15 वर्षीय लड़की मनीषा भी उनके घर में ही सो रही थी। बुधवार सुबह करीब चार बजे अचानक कमरे की छत गिर गई। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और बड़ी मुश्किल के साथ सभी को मलबे से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया लेकिन गुरप्रीत सिंह, कर्मजीत कौर और गैवी की मौत हो गई जबकि मनीषा अभी उपचाराधीन है।
बरसात के कारण कमजोर हो गई थी छत
मृतक गुरप्रीत सिंह के पिता राम रक्खा ने बताया कि वह कमरे के बाहर सो रहे थे। वे छत गिरने के बाद धमाके की आवाज सुनकर उठे। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को उठाया और परिवार को मलबे से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण छत कमजोर होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
परिवार के पड़ोसी नछतर सिंह व निक्का सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से परिवार को मलबे से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण घर की छत कमजोर हो चुकी थी और यह हादसा पेश आ गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम वीरपाल कौर ने कहा कि इस हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक लड़की घायल हुई है। जिला प्रशासन व सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button