
Sad News- Amritsar मजीठ मंडी स्थित J&K बैंक के बाहर युवक को गोली मार लूटी नगदी, एक्टिवा पर आए थे लुटेरे
अमृतसर में लूट की वारदात पर लगाम नहीं लग रही। बुधवार सुबह मजीठ मंडी स्थित जम्मू एंड कश्मीर बैंक के गेट पर एक व्यक्ति बैंक में पैसे जमा करवाने पहुंचा था। इस दौरान उसका पीछा कर रहे एक्टिवा सवार युवकों ने उसे बैंक के दरवाजे पर गोली मार कर उससे नकदी लूट ली और फरार हो गए।
पहले किरच से किया हमला, फिर मारी गोली
घटना सुबह करीब सवा दस बजे की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह एक व्यक्ति पैसे जमा करवाने के लिए मजीठ मंडी स्थित जेएंडके बैंक पहुंचा। जब वह गेट पर था तो एक्टिवा सवार युवकों ने उससे पैसों वाला बैग छीनने की कोशिश की। उसने बैग नहीं छोड़ा, तो आरोपियों ने पहले उस पर किरच के साथ हमला कर दिया। किरच लगने से जख्मी होने के बाद भी इस व्यक्ति ने पैसों वाला बैग नहीं छोड़ा तो एक्टिवा सवार युवकों में से एक ने पिस्तौल निकाल कर उसे गोली मार दी। इसके बाद लुटेरे उससे पैसों वाला बैग छीन कर फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से जख्मी को अस्पताल में दाखिल करवाया। डी डिवीजन के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक के बाहर और आस-पास के बाजार में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button