
Sad News – Road Accident में कबड्डी खिलाड़ी की मौत, ताया के लड़के के साथ Gym से लौटते समय Bolero गाड़ी ने मारी टक्कर गाड़ी चालक फरार।
मोगा के गांव रामू वाला के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी जगदीप सिंह (28) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जगदीप के परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार रात को मोटरसाइकिल से अपने ताया के लड़के के साथ जिम से गांव आ रहा था।
मोगा के लाल सिंह रोड पर एक बोलेरो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। जगदीप की मौके पर ही मौत हो गई और उनके ताया के लड़के मनप्रीत सिंह को गंभीर हालत में मोगा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जगदीप सिंह नेशनल कबड्डी खिलाड़ी थे। उन्होंने बहुत ही कम समय में कबड्डी में अपनी पहचान बनाई थी। वह पंजाब के साथ-साथ दूसरे राज्य में भी खेलते थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button