
हिमाचल में 5 दिन व हरियाणा में 6 दिन पहले ही दी मानसून दस्तक
सुस्ती से चल रहे मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ी है। शनिवार को एक दिन में 6 राज्यों- मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में पहुंच गया। हिमाचल में पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून ने 5 दिन पहले प्रवेश किया है तो हरियाणा में भी तय समय से 6 दिन पहले शनिवार को एंट्री कर गया।
हिमाचल में 2022 में मानसून 29 जून को पहुंचा था, वहीं हरियाणा में मानसून के आने का अनुमान 30 जून के आसपास का था, पर 24 जून को ही दस्तक देकर सबको चौंका दिया। पंजाब में अगले दो दिनों में मानसून दस्तक दे सकता है। हिमाचल में बारिश व अंधड़ से जहां एक व्यक्ति की जान चली गई, वहीं शिमला के कृष्णानगर में मकान गिरने से एक परिवार बेघर हो गया। दर्जनों गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, मंडी में एक व्यक्ति व उसकी 18 बकरियां सतलुज नदी के बहाव में बह गईं।
हिमाचल में एडवाइजरी जारी, पानी का स्तर ऊफान पर, नदी-नालों के पास न जाएं
शिमला नगर निगम की इस मानसून ने ही पोल खोलकर रख दी है। नालों की सही तरह से चेनलाइजेशन न होने के कारण रातभर बारिश के बाद नालों में अचानक पानी आने से सारा मलबा सड़कों पर आ गया। इससे कई क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। नदी-नालों में अचानक पानी का स्तर बढ़ने के बाद प्रदेशवासियों और सैलानियों को इनके आसपास नहीं जाने की सलाह दी है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button