
NEWS24PUNJAB WEATHER UPDATE – PUNJAB के मौसम पर Cyclone Biparjoy का असर, 4 दिन चलेंगी तेज हवाएं व होगी बारिश
पंजाब में भी बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस चक्रवात व नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार से 19 जून तक सूबे में ज्यादातर जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश पड़ने की भी संभावना है। इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
विभाग ने इन चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक राजस्थान में बिपरजॉय चक्रवात के प्रभाव से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश का दौर जारी है। वहां से आ रही यही हवा पंजाब में नमी बढ़ा रही है। इसी नमी व नए पश्चिमी विक्षोभ के मेल से मौसम में बदलाव आ रहे हैं।
पंजाब में भारी बारिश से 6.4 डिग्री गिरा पारा, सामान्य से 4.7 डिग्री नीचे पहुंचा
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सुबह साढ़े आठ बजे तक पड़ी भारी बारिश से तापमान में 6.4 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह सामान्य से 4.7 डिग्री नीचे है। पंजाब में गुरदासपुर का सबसे ज्यादा 35 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख शहरों में अमृतसर का 31.0 डिग्री, लुधियाना का 31.9, पटियाला का 34.2 डिग्री, पठानकोट का 34.8, फरीदकोट का 32.6, होशियारपुर का 31.6 डिग्री और रोपड़ का 33.4 डिग्री दर्ज किया गया।
अमृतसर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
पंजाब में सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक 129.5 एमएम की बारिश अमृतसर में दर्ज की गई। वहीं, लुधियाना में 33.2 एमएम, पटियाला में 20.2, पठानकोट में 8.4, बठिंडा में 5.4, गुरदासपुर में 9.0, फतेहगढ़ साहिब में 19.0, बरनाला में 10.0, फिरोजपुर में 2.5 एमएम की बारिश दर्ज की गई। दिन में कुछ जगहों पर हल्की बारिश ही पड़ी। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 2.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। यह सामान्य से 3.6 डिग्री नीचे रहा। सबसे कम 20.2 डिग्री का न्यूनतम तापमान लुधियाना का रहा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button