
Ludhiana डकैती मामला: पुलिस को बड़ी कामयाबी, 10 में से 5 आरोपी पकड़े, CM Maan ने Twitter पर Tweet कर किया खुलासा
लुधियाना में कैश वैन डकैती मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने घटना के 60 घंटों के अंदर केस को सुलझा लिया है। वारदात में शामिल 10 आरोपियों में से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
साथ ही बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। यह दावा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर किया है। साथ ही कहा है कि मामले की जांच चल रही है। इससे पहले बुधवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक ट्वीट किया।
इसमें उन्होंने लिखा था कि पंजाब पुलिस को लुधियाना कैश वेन लूट केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाली है। उस समय ही ऐसा माना जा रहा था कि पुलिस ने जो कुछ लोग गिरफ्तार किए थे, उनसे पूछताछ के बाद सारा मामला सुलझा लिया है।
इससे पहले मोहाली में कुछ साल पहले 1.34 करोड की कैश वैन लूट मामला हुआ था। केस हल करने में पुलिस को कम से कम 15 दिन से ज्यादा दिन का समय लग गया था। उस मामले में कई पुलिस मुलाजिमों पर गाज गिरी थी
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button