
Good News – Punjab में बनेगा विशेष सड़क सुरक्षा बल, CM Maan का एलान पंजाब में हर रोज सड़क हादसों में जाती है 14 लोगों की जान
पंजाब के यातायात को दुरुस्त करने और हादसों को रोकने के लिए कनाडा की तर्ज पर सूबे में सड़क सुरक्षा बल का गठन किया जाएगा। यह एलान शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर में एक कार्यक्रम के दौरान किया। मान ने कहा कि बल को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रैश ड्राइविंग की जांच करने और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने का काम सौंपा जाएगा। इससे पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों पर बोझ कम होगा।
सीएम मान ने सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वह कई मोर्चों पर काम कर रही है। सड़क सुरक्षा बल का गठन भी सरकार की नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की जनहानि को रोकने के लिए सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को हटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सड़क सुरक्षा बल ऐसे करेगी काम
सड़क सुरक्षा बल को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इनकी वर्दी से लेकर गाड़ियों का रंग अलग होगा। इसका काम सिर्फ सड़कों पर ट्रैफिक रूल सख्ती से लागू करने, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करना, सड़क हादसों से निपटना होगा।
पंजाब में हर रोज सड़क हादसों में 14 की जान जाती
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया कि सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना लगभग 14 लोग मारे जाते हैं। साल में यह आंकड़ा पांच हजार तक पहुंच जाता है। हालांकि पिछले कुछ सालों से चलाए गए कार्यों से हादसों में 35 फीसदी की कमी आई है। इसके अलावा पंजाब में स्थापित रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर हादसों और रोड सेफ्टी को लेकर समय-समय पर स्टडी करती है, जिसके सुझाव पूरे पंजाब में लागू किए जाते हैं। केंद्र ने एनएचएआई के साथ मिलकर गत एक वर्ष में 239 ब्लैक स्पॉट्स पर काम किए। इनमें से 124 ब्लैक स्पॉट्स खत्म हो गए हैं।
कनाडा की सड़कें सबसे सुरक्षित
कनाडा में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) यातायात को दुरुस्त करने का काम करती है। बताया जाता है कि जब से आरसीएमपी ने काम संभाला है कि तब से कनाडा की सड़कें सुरक्षित बन गई हैं। कनाडा की सड़कों को वर्ल्ड की सबसे सुरक्षित सड़कों में शुमार किया जाता है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button