
आप Mla Dalbir Singh Tong की गाड़ी की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, Nawanshahr में हादसा, दलबीर सिंह को अमृतसर ले जाया गया
चंडीगढ़-जालंधर मुख्यमार्ग पर नवांशहर के लंगड़ोआ बाईपास के पास बाबा बकाला से आप विधायक दलबीर सिंह टौंग की गाड़ी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। हादसे में विधायक घायल हो गए हैं। उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया। विधायक की फॉच्यूर्नर गाड़ी स्विफ्ट कार से टकराई है।
विधायक दलबीर सिंह टौंग अपनी फॉच्यूर्नर कार (पीबी02ईजे-0039) से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। लंगड़ोआ बाईपास के पास हादसा हुआ है। स्विफ्ट कार में सवार बुजुर्ग दर्शन सिंह मजारी की मौत हो गई जबकि चालक बलवीर सिंह धमाई घायल है। इस दौरान विधायक की गाड़ी में सवार उनके पर्सनल स्टाफ के सदस्यों को भी मामूली चोट आई है। विधायक के पीए सरविंदर सिंह ने बताया कि विधायक ठीक हैं और उन्हें अमृतसर ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को खेतों से बाहर निकलवा दिया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button