
Jalandhar – Polling Booth पर एएसआई और हवलदार में नोकझोंक एएसआई ने काम के लिए बोला तो झगड़ पड़ा हवलदार.
मकसूदां एरिया में पड़ते गांव नंदनपुर रोड़ पर बने वोटिंग बूथ में गेट पर तैनात हवलदार और ड्यूटी पर तैनात एएसआई के बीच तीखी नोकझोंक हुई। वोटरों के सामने हुई इस नोकझोंक से लोग पुलिस कर्मियों पर हंस रहे थे। जानकारी के मुताबिक एएसआई ने गेट पर खड़े हवलदार से कुछ काम बोला तो वो बिफर कर कहने लगा कि मैं गेट पर ड्यूटी दे रहा हूं। सारे काम कैसे करूं। इस पर थानेदार ने कहा कि मैं सीनीयर हूं, सारे काम हमें मिल कर देखने हैं, लेकिन हवलदार गुस्से में ऊंची आवाज में थानेदार से बहसने लगा। वहां मतदान करने पहुंचे लोगों ने उन्हें शांत करवाया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button