
Ludhiana News – Gangster सुक्खा बाड़ेवालियां का Murder , विवाद सुलझाने गया था, दोस्त ने ही मार डाला
पंजाब के लुधियाना में कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा बाड़ेवालियां की सोमवार को जोगिंदर नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुक्खा बाड़ेवालियां के पुराने साथियों ने उसे विवाद को सुलझाने के खातिर घर बुलाया था और वहां कहासुनी के दौरान उस पर गोलियां बरसा दीं। सुक्खा के पुराने दोस्त रोहित उर्फ ईशू के भी सिर पर गोली लगी है। उसे परिवार वालों ने डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सुक्खा के साथ आया युवक फरार होने में कामयाब रहा। उक्त युवक कौन था… अभी तक पता नहीं चल पाया है।
लगातार गोली की आवाज आने के बाद लोग घरों से बाहर निकले। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालियां की हत्या की खबर मिलते ही ज्वाइंट सीपी रवचरण सिंह बराड़ा, डीसीपी हरमीत सिंह हुंदल, एसीपी मंदीप सिंह संधू और पुलिस की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालियां की पत्नी अमिता ने आरोप लगाया कि रोहित उर्फ ईशू नशा तस्करी कर रहा था लेकिन वह कई जगहों पर सुक्खा के नाम का इस्तेमाल करता था। अमिता ने बताया कि वह सुक्खा को सुधारने में लगी थी और पिछले करीब दो साल से सुक्खा का किसी भी वारदात में हाथ नहीं था। ईशू और सुक्खा पुराने दोस्त थे। दोनों की अच्छी दोस्ती रही है लेकिन उन्हें क्या पता था कि दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन जाएगा।
बताया जाता है कि कई वारदातों में नाम आने के कारण सुक्खा का ईशू और उसके साथियों से विवाद चल रहा था। ईशू और उसका परिवार सुक्खा से बात कर विवाद को सुलझाने की कोशिश में था। दो दिन से उसे फोन कर बुलाया जा रहा था। सुक्खा के साले राहुल ने बताया कि सोमवार की सुबह सुक्खा को फिर से ईशू और उसके परिवार वालों ने फोन कर बुलाया।
सुक्खा परिवार वालों को यह बता कर आ गया कि वह आज सबकुछ खत्म करके ही आएगा। वह अपने एक साथी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर ईशू के घर पहुंचा। वहां बब्बू नाम का युवक भी आ गया। सभी ऊपर बने कमरे में जाकर बात करने लगे। इसी दौरान बहसबाजी होने लगी और गोलियां चलने लगीं। ईशू ने अपने पास रखे अवैध हथियार से उस पर गोलियां बरसा दी। गोलियां सुक्खा की छाती और पेट में लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ईशू को भी गोली लगी है। उसे परिवार वालों ने अस्पताल पहुंचाया।
सुक्खा पर 23 मामले दर्ज
गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालियां अपराध की दुनिया का पुराना खिलाड़ी है। उसके खिलाफ महानगर में हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, चोरी डकैती, अपहरण और फिरौती के करीब 23 मामले दर्ज हैं। साढ़े तीन साल पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वह परिवार के कहने पर अपराध से दूरी बना ली थी।
जिसने बसाया घर, उन्हीं लोगों ने उजाड़ा
सुक्खा बाड़ेवालियां और अमिता की शादी ईशू और उसके परिवार वालों ने ही करवाई थी। सुक्खा का एक बेटा है। अब उसी परिवार ने अमिता का सुहाग उजाड़ दिया। परिवार वालों का कहना है कि सुक्खा अपराध की दुनिया से बाहर आने की कोशिश में था लेकिन आरोपियों ने उसे अपराध की दुनिया से बाहर आने ही नहीं दिया और मौत के घाट उतार दिया।
ज्वाइंट सीपी रवचरण सिंह बराड़ और डीसीपी क्राइम हरमीत सिंह हुंदल ने बताया कि सुक्खा समझौता करने गया था लेकिन वहां कहासुनी हो गई और इसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया है। रोहित अभी गंभीर है। उसे गिरफ्तार करने के बाद ही पूरी वारदात के बारे में पता चलेगा। बाकी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को जांच रही है। जल्द ही पूरे मामले को हल कर लिया जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button