
Punjab के Bathinda और Ludhiana में 2 की मौत, Haryana में वैक्सीन के बाद अब बूस्टर डोज भी खत्म
पंजाब में कोरोना की चौथी लहर धीरे-धीरे जानलेवा बनती जा रही है। शनिवार को तीन लोगों की मौत के बाद रविवार को भी बठिंडा और लुधियाना जिले में कोरोना पीड़ित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 250 हो गई है। इसी दौरान राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 103 नए मरीजों की भी पुष्टि हुई है। अब कुल सक्रिय केसों की संख्या 804 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 5531 सैंपलों की जांच में 103 नए मरीजों का पता चला। इनमें सबसे ज्यादा 22 मरीज होशियारपुर जिले में सामने आए हैं। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 17 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 10 मरीज क्रिटिकल केयर लेवल-3 और एक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को जिन 103 मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें से कोई गंभीर रूप से पीड़ित नहीं है। होशियारपुर में 22 के अलावा फाजिल्का में 15, लुधियाना व मोहाली में 10-10, बठिंडा में 7, मोगा व फरीदकोट में 6-6, अमृतसर व जालंधर में 4-4, फिरोजपुर, पटियाला व संगरूर में 3-3, बरनाला, गुरदासपुर, रोपड़ व नवांशहर में 2-2 और मालेरकोटला व मानसा में 1-1 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के बाद अब बूस्टर डोज का स्टाक भी खत्म
हरियाणा में अब कोरोना की दवा के बाद अब बूस्टर डोज का स्टॉक भी खत्म हो गया है। हरियाणा में पिछले डेढ़ माह से टीकाकरण बंद है। केंद्र सरकार की ओर से भी दवा का स्टाक नहीं भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार राज्यों को खुद ही दवा का इंतजाम करने के लिए कही चुकी है। अब हरियाणा सरकार नए सिरे से खुद दवा खरीदने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीकाकरण की बात करें तो प्रदेश की 100 प्रतिशत आबादी को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं 88 प्रतिशत लोगों ने दूसरी खुराक ली है। इसके अलावा मात्र 20.13 लाख लोगों ने ही बूस्टर डोज ली है। 31 मार्च के बाद प्रदेश में कोरोना खुराक का टोटा है।
पहले कोविशील्ड का स्टाक खत्म हुआ और बाद में को-वैक्सिन का स्टाक भी खत्म हो गया। पिछले सप्ताह प्रदेश में बूस्टर डोज भी खत्म हो गई है। इस बारे में सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर 50 हजार खुराक की मांग की थी लेकिन केंद्र सरकार ने दवा उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया है, बल्कि राज्यों को ही दवा का इंतजाम करने की जिम्मेदारी दी है। इस बारे में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर ने कहा कि दवा खरीदने को लेकर तैयारियां की गई हैं।
प्रदेश में घटा कोरोना संक्रमण, दर 1.24 प्रतिशत पर आई
पिछले एक सप्ताह से हरियाणा में कोरोना की संक्रमण दर अचानक से नीचे से आ गई है। पहले जहां संक्रमण दर 12 प्रतिशत को पार कर गई थी। अब यह आंकड़ा 1.24 फीसदी तक आ गया है। रविवार को प्रदेश में 66 नए केस मिले। प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1413 हो गई है। सबसे अधिक मामले गुरुग्राम में 39 और फरीदाबाद में 7 आए हैं। इनके अलावा, करनाल, पंचकूला, सिरसा में 3-3, अंबाला 4, कैथल में 2 और पानीपत में 1 नया मरीज मिला है। जबकि 13 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है। रिकवरी दर 98.87 फीसदी चल रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button