
खांबरा चर्च के पादरी Ankur Narula के घर पर Income Tax की रेड, टीम ने कुल 11 ठिकानों पर दी दबिश
जालंधर के खांबरा चर्च के पास्टर अंकुर नरूला के घर सहित 11 ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की है। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे से आयकर विभाग की टीम द्वारा रेड की गई है, जिसके तहत किसी भी शख्स को घर के अंदर या बाहर जाने नहीं दिया जा रहा।
एक लाख से अधिक लोग चर्च आते हैं
इससे पहले पंजाब में आयकर विभाग की टीम ने पंजाब की मशहूर चर्च और पास्टरों के घरों पर छापा मारा था। छापेमारी जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में हुई थी। पास्टर अंकुर नरूला का कुछ समय में लंबा चौड़ा विस्तार हुआ है कई सौ एकड़ में उसकी ओपन चर्च बनी है। जिसमें हर सप्ताह एक लाख से अधिक लोग चर्च आते हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button