
Punjab में 411 नए मामले और Jalandhar में 1 की मौत, Haryana में 1348 Corona Positive मिले
पंजाब में कोरोना से शुक्रवार को जालंधर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 8087 सैंपलों की टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर 411 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इन मरीजों में से चार को आईसीयू में दाखिल किया गया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय केसों की कुल संख्या 1995 तक पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 229 हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 34 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर, 10 मरीजों को क्रिटिकल केयर लेवल-3 में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मोहाली जिले में सबसे ज्यादा 66 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि पटियाला में 44, लुधियाना में 42, फाजिल्का में 41, बठिंडा में 28, नवांशहर में 23, जालंधर में 22, होशियारपुर में 20, फिरोजपुर में 18, मुक्तसर व संगरूर में 17-17, रोपड़ में 15, अमृतसर मे 13, मोगा में 11, फरीदकोट में 9, बरनाला व गुरदासपुर में 7-7, मानसा में 4, फतेहगढ़ साहिब में 3, पठानकोट में 2, कपूरथला व मालेरकोटला में 1-1 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
हरियाणा में 1348 नए केस
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1348 नए मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5468 पहुंच गई है। संक्रमण दर बढ़कर 13.82 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी दर 98.48 और मृत्यु दर 1 प्रतिशत है। शुक्रवार को गुरुग्राम में 598, फरीदाबाद 159, हिसार 68, सोनीपत 32, करनाल 56, पंचकूला 59, अंबाला 29, पानीपत 17, सिरसा 25, रोहतक-जींद 89-89, झज्जर 55, चरखी दादरी 21 कैथल 10, यमुनानगर 8, पलवल 7, फतेहाबाद 4, नूंह-महेंद्रगढ़ में 1-1 नया केस मिला है। उधर, प्रदेश में 68 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया। राहत की बात है कि अधिकतर मरीज दो से तीन दिन में ही ठीक हो रहे हैं और मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button