
Arvind kejriwal से CBI ने 9 घंटे तक की पूछताछ, CM बोले- वे हमें खत्म करना चाहते हैं
आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नौ घंटे तक पूछताछ की है। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
नौ घंटे तक चली सीबीआई की पूछताछ के बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा की आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। सीएम ने कहा कि वो लोग आप को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। शराब घोटला पूरी तरह फर्जी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज की पूछताछ पूरी हो गई है। करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय से बाहर निकले। सीएम केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय पूछताछ में हिस्सा लेने 11 बजे सुबह आए थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button