
Bathinda – जेल के कैदियों ने वीडियो बना TV Channel को भेजा, जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
पंजाब की सबसे हाई सिक्योरिटी जेल माने जाने वाली बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद कैदियों व हवालातियों ने जेल से मोबाइल पर एक वीडियो बनाकर टीवी चैनल को भेज दी। टीवी चैनल पर चली वीडियो के बाद जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए। वहीं जेल के सूत्रों का कहना था कि उक्त वीडियो बनवाने के लिए हवालातियों को पैसों का लालच देकर वीडियो बनवाई गई।
जेल में बंद 12 के करीब हवालातियों की तरफ से बीते दिनों मोबाइल पर अपनी बैरक के अंदर की वीडियो बनाने और जेल प्रशासन पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाई और उक्त वीडियो हवालातियों ने एक निजी न्यूज चैनल को भेजा है। जेल के अंदर बिना किसी रुकावट के बनाई गई इस वीडियो के बाद जेल प्रशासन के सुरक्षा प्रबंधों की पूरी पोल खुल गई है, जिससे स्पष्ट होता है कि जेल के अंदर बैठे कैदी व हवालाती बिना किसी रुकावट के मोबाइल का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
एक निजी न्यूज चैनल पर चली जेल की वीडियो के बाद जेल प्रशासन का कहना है कि उक्त कैदियों पर पहले ही वीडियो बनाने और जेल अधिकारियों को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया जा चुका है। इस मामले में थाना कैंट पुलिस ने 12 हवालातियों को नामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके बाद पंजाब सरकार व बठिंडा जेल के अधिकारियों की छवि खराब करने के लिए यह वीडियो न्यूज चैनल के जरिये वायरल करवाई गई है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन व बठिंडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और दोबारा से जेल में सर्च अभियान कर उनकी बैरक की बारीकी से जांच पड़ताल की गई, ताकि जिस मोबाइल से उक्त वीडियो बनाकर उसे भेजी गई है, उसे बरामद की जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले जेल के अंदर से गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के वायरल वीडियो के बाद डीजीपी पंजाब ने दावा किया था कि बठिंडा जेल सबसे सुरक्षित जेल है। इसमें लगे जैमर के कारण मोबाइल काम नहीं कर सकते। लिहाजा डीजीपी ने जेल के अंदर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दिए गए बयानों को सिरे से खारिज कर दिया था। हालांकि लॉरेंस की वीडियो किस जेल की है, इस बारे में राज्य सरकार ने बड़े स्तर एसआईटी बनाकर जांच शुरू कर दी है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button