
Phagwara में 2 दुकानदार आपस में भिड़े , Video वायरल, थाना सिटी में केस दर्ज
पंजाब के फगवाड़ा के सर्राफा बाजार में दो दुकानदारों के आपस में गुत्थमगुथा होकर लड़ने का वीडियो वारयल हुआ है। इस वीडियो में कुछ लोग दोनों दुकानदारों को छुुड़ाने का प्रयास भी करते दिख रहे हैं। इस मामले को लेकर थाना सिटी की फगवाड़ा में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल का दौर शुरू कर दिया गया है।
थाना सिटी फगवाड़ा के एसएसचओ एसआई अमनदीप नाहर ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में उत्तमजीत सिंह निवासी 205 हरगोबिंद नगर फगवाड़ा ने बताया कि 10 मार्च को शाम करीब 7:15 बजे वह और उसका बेटा जयपाल सिंह जिसे लकवे का अटैक आया है और बीमार रहता है, वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था।
इतने में उनकी साथ वाली वदुकान वर्मा ज्वैलर्स के लड़के सौरभ वर्मा व विनय वर्मा निवासी सुभाष वर्मा निवासी गेट नं.3 रिजेंसी टाउन फगवाउ़ा उसकी दुकान के बाहर आए और उसके लड़के जयपाल सिंह से बहस करने लगे। दोनों कहने लगे कि तू हमें देखकर घूरता क्यों हैं।
इतने में दोनों भाई उससे गाली-गलौज करने लगे। बहस को देखते हुए वह बाहर आए और अपने बेटे व विनय को कहा कि वह अपनी दुकान में चले जाएं। इतने में विनय तैश में आ गया और हम दोनों से हाथापाई शुरू कर दीऔर थप्पड़ मारते हुए उनकी दुकान के अंदर घुस आए और दोनों भाईयों ने उन्हें जमीन पर लिटाकर खूब लात-घूसे मारे।
इससे उनकी पगड़ी उतर गई। इतने में भीड़ इकट्ठी हो गई और हमें छुड़ाने लगे। उत्तमजीत सिंह ने आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने उनकी दाड़ी नोची और पगड़ी उछाली। यहीं नहीं जान से मारने की धमकियां भी दीं। एसएचओ के अनुसार सौरभ वर्मा व विनय वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button