
माता के भक्तो के लिए खुशखबरी माँ चिंतपूर्णी जाने के लिए जालंधर से अब नहीं मिलेगी टूटी सड़क, 1 अप्रैल से आदमपुर फ़्लाइओवर का काम शुरू
पंजाब को हिमाचल से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की खस्ता हालत को ठीक करने के लिए बंद पड़े आदमपुर फ़्लाइओवर का काम अब जल्द शुरू होने वाला है, हिमाचल की देव भूमि में जाने वाले रास्ते जिसमें मां चिंतपूरणी, ज्वाला जी, माँ बगलामुखी के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के इस अधूरे पुल के कारण काफ़ी परेशानी आ रही थी। पिछले लंबे समय से टूटी सड़कों ओर बीच छोड़े अधूरे फ़्लाइओवर को आप सरकार के मंत्री ज़िम्पा ने पूरा करवाने के लिए जो मेहनत की थी वो आज सफल हो गई है,
सीएम भगवंत मान के द्वारा माँ चिंतपूरणी जाने वाले आदमपुर के पुल लिए 13.74 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है, जो ये काम 1 अप्रैल से चालू कर दिया जाएगा। जालंधर के अधीन क़रीब 14 किलोमीटर सड़क ओर होशियारपुर के अधीन आती सड़क क़रीब 24 किलोमीटर का काम जल्दी शुरू हो जाएगा। जिससे अब श्रद्धालुओं को हिमाचल माता जी के दर्शन करने जाने के लिए साफ सुथरी सड़क मिलेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button