
Sidhu Moosewala के परिवार को फिर मिली जान से मारने की धमकी, E-Mail में Bollywood Actor Salman khan का भी नाम
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। बलकौर सिंह को दी गई धमकी के बारे में अभी पुलिस अधिकारी व परिवार कोई पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन सूचना है कि धमकी उन्हें ईमेल के द्वारा दी गई है। धमकी के बाद सिद्धू मूसेवाला के परिवार की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। गौरतलब है कि शनिवार सुबह ही बलकौर सिंह ने बेटे सिद्धू मूसेवाला की बरसी 19 मार्च को मनाने का ऐलान किया था।
बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के अलावा ईमेल में सलमान खान का भी नाम लिया गया है। साथ ही सिद्धू के पिता को सलाह दी गई है कि बार-बार लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेना बंद करे। जिसमें उन्हें 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इस ईमेल के बाद पंजाब पुलिस ने राजस्थान में छापेमारी की।
बताया जा रहा है कि मानसा पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के जोधपुर से एक 14 साल के बच्चे को पुलिस हिरासत में लिया है। जिसको सोमवार को मानसा पुलिस के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है कि उक्त बच्चे ने मेल खुद की है या उससे किसी ने भिजवाई गई है। वहीं इस मामले में मानसा पुलिस कोई पुष्टि नहीं कर रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button