
लूट के इरादे से दिन दहाड़े महिला के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर Murder, पालतू कुत्ता भी बेसुध पड़ा मिला
पंजाब के संगरूर में भवानीगढ़के नजदीकी गांव खेड़ी चंदवां में शनिवार दिन दहाड़े लूट की नीयत से घर में घुसे लुटेरों ने महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक मृतक परमजीत कौर के देवर चमकौर सिंह ने बताया कि उसका भाई निर्मल सिंह किसी काम केसिलसिले में गांव जौलियां में गया हुआ था। घर में अकेली उसकी भाभी परमजीत कौर थी। कुछ व्यक्तियों ने उनके घर आकर लूटने की नीयत से उसकी भाभी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके उसका कत्ल कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस बारे उस समय पता चला जब उनके घर आए नौकर नेआंगन में खून से लथपथ पड़ी परमजीत कौर की लाश को देखा और उसने शोर मचाया। इसके बाद इक्ट्ठे हो गए, जिन्होंने परमजीत कौर को भवानीगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घर की पेटी, अलमीरा से सामान बाहर बिखरा पड़ा था। घर में रखा कुत्ता भी बेसुध हालत में पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मोहित अग्रवाल और भवानीगढ़ थाना प्रभारी प्रतीक जिंदल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button