
Ferozepur में सनसनीखेज वारदात, महिला पर तलवारों से हमला, मौके से भागे Police वाले
पंजाब में फिरोजपुर छावनी स्थित बाज चौक पर बाइक सवार चार शातिरों ने तलवारों से एक पचास वर्षीय महिला पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। महिला के सिर और दोनों हाथों के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें लगी हैं। जख्मी हालत में महिला को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। महिला की नाजुक हालत देख उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रेफर किया है। सोमवार कोर्ट से महिला किसी कत्ल मामले में गवाही देकर घर लौट रही थी।
उधर, सूचना मिलने पर एसपी जीएस चीमा, डीएसपी व थाना कैंट के प्रभारी नवीन शर्मा वारदात स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने गांव वजीदपुर से एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब महिला कैलाश (लगभग 50) वासी वजीदपुर कचहरी परिसर की तरफ से बस पकड़ने बाज चौक पहुंची थी। उसी समय पीछे से दो बाइकों पर तलवारों से लैस चार युवक पहुंचे और महिला पर ताबड़तोड़ तलवारों से हमला शुरू कर दिया। महिला जमीन पर गिर गई और आरोपी उस पर तलवारों से वार करते रहे।
महिला के सिर, बाजू व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगी हैं। लोगों ने बताया कि वारदात स्थल पर दो पुलिस वाले खड़े थे, एक एएसआई रैंक का था, उसके पास सर्विस पिस्तौल भी थी लेकिन जब शातिर महिला पर तलवार से वार कर रहे थे, उसे देख पुलिस वाले कार में बैठकर खिसक गए। आसपास के ढाबे व दुकानदारों ने एंबुलेंस बुलाकर जख्मी महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पूरी वारदात को दुकानदारों ने कैमरे में कैद कर लिया है। पुलिस ने गांव वजीदपुर से एक इकबाल नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूचना पाकर वारदात स्थल पर पहुंचे एसपी जीएस चीमा ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जख्मी महिला को अस्पताल पहुंचा दिया है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।
उधर, सिविल अस्पताल में उपचाराधीन पीड़िता कैलाश का कहना है कि उस पर चार लोगों ने तलवारों से हमला किया है, वे किसी कत्ल केस में अदालत में गवाही देकर घर लौटने के लिए बस पकड़ने बाज चौक पहुंची थी।
करीब चार साल पूर्व आरोपियों के पारिवारिक सदस्य का हुआ था कत्ल
गांव वजीदपुर निवासियों का कहना है कि तकरीबन चार साल पूर्व आरोपियों के एक पारिवारिक सदस्य का कत्ल हुआ था। आरोपियों को शक है कि यह कत्ल उक्त महिला के इशारे पर हुआ है। महिला अब गांव वजीदपुर में भी नहीं रहती है। सोमवार को अदालत में केस की तारीख थी। महिला कैलाश अदालत में गवाही देने पहुंची थी। अदालत से गवाही देने के बाद जब वह अपने घर लौट रही थी कि आरोपियों ने उसे जान से मारने के लिए तलवारों से हमला बोल दिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button