
अचानक Car सामने आने पर बस चालक ने लगाए Brake, बस पलटी, कई Passengers घायल
पंजबा के बठिंडा में मानसा से बठिंडा की तरफ जा रही एक पीआरटीसी की बस के सामने अचानक से एक कार आ गई। जिसे बचाते हुए बस चालक ने ब्रेक लगा दिए। इससे बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन के करीब सवारियां घायल हो गई। इसमें 12 लोगों को जहां सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है वही मामूली चोट का शिकार हुई सवारियों को मौड़ मंडी के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
जानकारी अनुसार दोपहर बाद मानसा से पीआरटीसी की बस बठिंडा की तरफ जा रही थी। इस बस में करीब 30 सवारियों थी। बस जब चनारथल गांव के पास पहुंची तो सामने से एक कार तेज गति से आई, जिसे बचाने के लिए बस के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। जिससे बस पलट गई।
इसके बाद हादसे वाली जगह आसपास काम कर रहे लोग व सड़क से गुजर रहे लोग सहायता के लिए पहुंचे। इस दौरान पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। वहीं बठिंडा की सामाजिक संस्थाओं के वर्कर भी मौके पर पहुंचे व घायलों को उपचार के लिए मौड़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया।
इसमें ज्यादा चोट लगे लोगों को बठिंडा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। बठिंडा में पहुंची घायल सवारियों में सपना रानी वासी सुरखपीर रोड बठिंडा, सुखमनदीप सिंह वासी मलोट रोड बठिंडा, बलवीर सिंह वासी गांन दियोण, पूनम रानी वासी बठिंडा, जगजीत सिंह वासी कोटफत्ता, मनप्रीत कौर वासी कोटफत्ता, रचना देवी वासी गांव पथराला, चरणजीत कौर वासी बहमण गांव, सन्नी वासी सुरखपीर रोड बठिंडा के सिर व हाथों के साथ पैरों में चोट लगी है, जबकि अन्य सवारियों को मामूली चोट लगी होने के चलते प्राथमिक उपचार दिया गया है।
शनिवार को भी हुआ हादसा
शनिवार की सांय भी एक प्राइवेट वैन आगे जा रही कार के अचानक ब्रेक लगाने के चलते पलट गई थी। इसमें करीब 25 सवारियां घायल हुआ थी। इस हादसे में बठिंडा के गांव कोटसमीर में तीन कारों की टक्कर के बाद पीछे से आ रही एक स्कूली बस उन्हें बचाने की कोशिश में पलटी।
इस दौरान मिनी स्कूल बस व दो कारों में सवार 25 के करीब लोग घायल हो गए। उन्हें सामाजिक संस्था के वर्करों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया था।
इस हादसे से दो दिन पहले शेरगढ़ से लड़के वाले ढिपाली गांव में एक बरात लेकर गए थे व शनिवार को लड़के वालों ने मिलनी कार्यक्रम रखा था। इस समागम में शामिल होने के लिए लड़की वालों की तरफ से दो दर्जन के करीब लोग पहुंचे थे।
वही लड़की वाले समागम में शामिल होकर शनिवार की सांय वापिस ढपाली की तरफ जा रहे थे कि कोटसमीर में एक जैन कार चालक ने सड़क के बीचों बीच अचानक से ब्रेक लगा दिए जिसके चलते उसके पीछे आ रही टवेरा गाड़ी उससे टकरा गई व टवेरा के पीछे एक और गाड़ी व बस थी।
इसमें तीसरी कार भी हादसे का शिकार हुई जिसके बाद मिनी बस चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। इसके चलते बस संतुलन खो बैठी व पलट गई। फिलहाल दोनों हादसों में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button