
शरारती तत्वों ने Passenger Train पर किया पथराव, खिड़की पर बैठे 8 साल के बच्चे की सिर की हड्डी टूटी
लुधियाना में फिरोजपुर लाइन पर शुक्रवार रात कुछ शरारती तत्वों ने पैसेंजर ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी, जिससे ट्रेन में खिड़की की तरफ बैठे आठ वर्षीय बच्चे का सिर फट गया। पत्थर लगने से बच्चे के सिर की हड्डी (टेंपोरल बोन) टूट गई और वह बेसुध हो गया। उसे लहूलुहान अवस्था में बद्दोवाल स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतारा गया और एंबुलेंस मंगवाकर लुधियाना के दीप अस्पताल में पहुंचाया गया। बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बार-बार दौरे पड़ रहे हैं।
बच्चे के ताया इंद्रमोहन ने बताया कि वह अपने भाई और उसके परिवार के साथ पैसेंजर ट्रेन में यमुनानगर से फिरोजपुर जा रहे थे। लुधियाना का मॉडल ग्राम स्टेशन पार करते ही बद्दोवाल के पास ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई और एक पत्थर उनके भतीजे ध्रुव (8) के सिर में आ लगा। सिर पर चोट लगते ही ध्रुव बेसुध हो गया। ट्रेन के स्टाफ ने ध्रुव को प्राथमिक उपचार दिया और उनको बद्दोवाल स्टेशन पर उतार दिया, मगर आरपीएफ या जीआरपी ने उनकी कोई सुध नहीं ली।
आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले में अभी तक कोई शिकायत या मेमो नहीं मिला है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button