
गुरु रविदास प्रकाश पर्व पर जालंधर पहुंचे CM Maan, लंगर और Community Hall के लिए दी ग्रांट
श्री गुरु रविदास महाराज के 646 वें प्रकाश पर्व पर जालंधर में श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शिरकत की। सीएम शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले गुरु रविदास धाम बूटा मंडी में नतमस्तक हुए और आशीर्वाद लिया। उसके बाद बाबू जगजीवन राम चौक बस्ती गुजां में स्टेज से श्रद्धालुओं को संबोधित करने के बाद शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से श्री गुरु रविदास जी के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की और समाज में फैली विभिन्न सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। मान ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के पवित्र वचन संपूर्ण मानवता के लिए प्रकाश स्तम्भ हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने विश्व को मानवता का मार्ग दिखाया। श्री गुरु रविदास जी और बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर जी के दिखाए समानता के मार्ग के अनुरूप राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
भगवंत मान ने कहा कि समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के स्कूलों को आधुनिक बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन से लैस किया जा रहा है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर ही गरीबी को दूर किया जा सकता है, जो नेता गरीबी हटाने का वादा करते हैं वह झूठ बोल रहे हैं। उनकी सरकार का मकसद है कि जो युवा नौकरी पाने के लिए दरबदर भटक रहा है वह नौकरी देने वाले बने। भगवंत मान ने कहा कि प्रगतिशील और समृद्ध पंजाब बनाना समय की मांग है।
मुख्यमंत्री ने खेद व्यक्त किया कि दुर्भाग्य से राज्य में सत्ता में बैठे लोगों ने अपने स्वार्थी राजनीतिक हितों के लिए जनता को बेरहमी से लूटा। उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत गरीब छात्रों के कल्याण के लिए निर्धारित राशि को भी लूटा गया। हालांकि भगवंत मान ने कहा कि इन नेताओं द्वारा लूटी गई पाई-पाई उनसे वसूल की जाएगी।
सीएम मान ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी एक महान आध्यात्मिक दूत और समाज के गरीब और असहाय वर्गों के मसीहा थे, उन्होंने हमें एक महान जीवन जीने की शिक्षा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रकाश उत्सव एक ऐसे समाज के निर्माण के कार्य में स्वयं को समर्पित करने का अवसर है जहां प्रत्येक मनुष्य बिना किसी भेदभाव के स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करे। उन्होंने लोगों से जाति, नस्ल, रंग और धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर सामूहिक रूप से गुरुजी का प्रकाश उत्सव मनाने की अपील की।
विधायक शीतल अंगुराल के पहली बार किसी सीएम के रविदास महाराज की शोभायात्रा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वे महान गुरुओं, शहीदों, संतों और पीरों से जुड़े विभिन्न आयोजनों में शिरकत करते हैं। हालांकि, भगवंत मान ने कहा कि उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि ऐसी ज्यादातर जगहों पर उनका यह कहते हुए स्वागत किया गया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के पास ऐसे आयोजनों में शामिल होने का समय भी नहीं होता था, उन्हें अब जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है और वह घर बैठे हैं।
मान ने कहा कि 200 सालों में अंग्रेज जितना विकास करके गए थे उससे ज्यादा तो 2 सालों में नेताओं ने लूट की। भगवंत मान ने गुरु नानक देव जी की वाणी पवणु गुरु पाणी पिता माता धरति महतु सुनाकर कहा कि बाबा नानक जी ने हवा को गुरु, पानी को पिता और धरती को माता का दर्जा दिया था। साथ ही उन्होंने संदेश दिया था कि इन तीनों को संभाल लेना। जबकि उस वक्त तो कोई जहरीला धुआं उगलती, विषैला पानी छोड़ती फैक्टरी भी नहीं थी। वर्तमान में उनकी वाणी पूरी तरह से सार्थक है और तीनों चीजों को संभालने की जरूरत है। इस मौके पर विधायक शीतल अंगुराल, बलकार सिंह, रमन अरोड़ा व इंद्रजीत कौर मान, उपायुक्त जसप्रीत सिंह, पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल सहित अन्य भी मौजूद रहे।
छह मंदिरों में निर्माण के लिए ग्रांट की घोषणा
जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल ने लंगर और कम्युनिटी हॉल बनाने के लिए सरकार से मदद की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आश्वासन दिलाया कि प्रशासन द्वारा गठित टीम खर्च का ब्यौरा तैयार कर चंडीगढ़ लेकर आएं। उनके जालंधर पहुंचने से पहले ग्रांट जारी कर दी जाएगी। पैसे जनता के टैक्स के हैं और सामाजिक भलाई के कामों में ही लगेंगे, ग्रांट देना सरकार का काम है और काम करवाना प्रशासन का।
रंग बिरंगी लाइटों से सजा रविदास धाम
गुरु रविदास महाराज का प्रकाश पर्व मनाने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जालंधर रविदास धाम पहुंचे। डेरा सचखंड बल्लां के संत निरंजन दास की अगुवाई में काशी में गुरु रविदास मंदिर में नतमस्तक हुई हजारों की संख्या में संगत ने समाज की भलाई के लिए अरदास की। प्रकाश पर्व को बड़ी उत्साह और धूमधाम से मनाने के लिए गुरु रविदास धाम बूटा मंडी जालंधर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
गुरु रविदास धाम बूटामंडी शुरू हुई शोभायात्रा
श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी से शुरू हुई। शोभायात्रा गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पीएनबी चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए निकाली जाएगी। यह यात्रा होशियारपुर अड्डा, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक, ज्योति चौक, नकोदर चौक, गुरु रविदास चौक सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी में आकर संपूर्ण होगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button