
Kapurthala-गांव इब्बन में British Sikh School में Income Tax की दबिश, 8 घंटे तक खंगाला रिकॉर्ड
कपूरथला के गांव इब्बन स्थित ब्रिटिश सिख स्कूल में शुक्रवार की सुबह इनकम टैक्स (आईटी) विभाग की टीम ने दबिश दी। अमृतसर, जालंधर, जम्मू व कश्मीर के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ इंवेस्टिगेशन अधिकारियों समेत 100 लोगों की टीम में सीआरपीएफ की दो टुकड़ियां भी शामिल थीं। दबिश इतनी गोपनीय थी कि किसी को भी भनक तक नहीं लगने दी गई।
विभाग ने स्कूल प्रबंधन से पत्र जारी कर कुछ जानकारी मांगी थी, जोकि स्कूल प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई। इस पर टीम ने दबिश देकर करीब आठ घंटे स्कूल का रिकॉर्ड खंगाला और जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गई। शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब गांव इब्बन स्थित ब्रिटिश सिख स्कूल में आईटी ने दबिश देकर स्कूल सील कर दिया। किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया गया।
प्रवेश द्वार पर सीआरपीएफ की टीम तैनात कर दी गई। इस दौरान दो-तीन अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल समय से पहले पहुंचे तो सीआरपीएफ की टीम ने उनको अंदर नहीं जाने दिया। इसके चलते निराश होकर अभिभावक वापस चले गए। सूत्रों के मुताबिक 100 लोगों की टीम 15 गाड़ियों में पहुंची थी। टीम के साथ जालंधर से पहुंचे एक अधिकारी ने इतना ही बताया कि इनकम टैक्स विभाग में अमृतसर, जालंधर, जम्मू और कश्मीर की टीम के डिप्टी डायरेक्टर्स ऑफ इंवेस्टिगेशन शामिल हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button