
Rahul Gandhi ने देवी तालाब मंदिर में टेका माथा, यात्रा में शामिल हुए Moosewala के पिता Balkaur Singh
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को जालंधर से शुरू हुई। राहुल गांधी ने श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेका। दिवंगत गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी यात्रा में शामिल हुए।
भारत जोड़ो यात्रा के कारण जालंधर-पठानकोट हाईवे बंद
जालंधर देहात पुलिस ने 16 और 17 जनवरी को डायवर्ट रहने वाले रूट का रोड मैप जारी करते हुए लोगों को इस रास्ते से यात्रा करने की सलाह दी। एसएसपी जालंधर स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि जालंधर पठानकोट हाईवे 16 और 17 जनवरी को बंद रहेगा क्योंकि 15 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा जालंधर के आदमपुर में पड़ाव है जहां राहुल गांधी की टीम रात गुजारेगी। इसके लिए 15 जनवरी को दोपहर 2 बजे से जालंधर पठानकोट हाईवे का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
अब जालंधर से पठानकोट जाने वाले वाहन चालक करतारपुर-व्यास-बटाला से गुरदासपुर होते हुए पठानकोट पहुंचेंगे जबकि पठानकोट से दसूहा-टांडा-होशियारपुर से फगवाड़ा होते हुए जालंधर नेशनल हाईवे पर आएंगे और शहर में इंट्री मिलेगी। एसएसपी ने कहा कि बताए गए रूट प्लान के अलावा अन्य रास्तों का इस्तेमाल ना करें नहीं तो जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। जालंधर-पठानकोट हाईवे पर वाहनों की आवाजाही 2 दिन बंद रहेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button