
3 घंटे के अंदर जालंधर में दूसरी बार चली गोली पहली बार Kapurthala chownk अब राजनगर में।
इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जालंधर शहर से आ रही है। जहां कुछ ही देर पहले कपूरथला चौक में 3 बाइक सवारों द्वारा गोली चला कर लूटपाट को अंजाम दिया गया। उसके कुछ देर बाद ही अब राजनगर में खबर सामने आ रही है। जहां पर कुत्ते को घुमाने को लेकर गली में एक युवक द्वारा एक औरत पर गोली चला दी गई। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि गोली पुरानी रंजिश के चलते चलाई गई है|
जहां पर गोली चली है, वहां पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, लेकिन आसपास के लोगों द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गई है तथा चश्मदीदों द्वारा मौके का हाल बताया गया है। चश्मदीदों का कहना है कि युवक द्वारा तीन चार फायर किए गए।
जालंधर में आए दिन गोलियां चलाना एक ट्रेंड सा बन गया है। पुलिस द्वारा काफी दावे किए जा रहे हैं कि लोगों के लाइसेंस रेवेन्यू किए जा रहे हैं। जिन लोगों को असले की जरूरत नहीं है, उनके लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि गोली साहिल संधू नामक व्यक्ति द्वारा चलाई गई है।
औरत पर गोलियां भी चलाई गई तथा उसके साथ मारपीट भी की गई।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button