
जालंधर में ChunMun mall के पास Police officer द्वारा मारी गई दो गाड़ियों को टक्कर
इस समय की बड़ी खबर जालंधर से आ रही है जहां एक पुलिस मुलाजिम द्वारा दो गाड़ियों को टक्कर मारी गई। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस मुलाजिम जालंधर के डिवीजन नंबर छह थाना में तैनात है तथा उसके द्वारा शराब का सेवन किया गया है। वह शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। पहले वह एक गाड़ी को टक्कर मारकर भाग निकला तथा भागते भागते दूसरी गाड़ी के साथ भी उसकी भीषण टक्कर हो गई।
मौके पर पहुंची पीसीआर टीम द्वारा भी police officer का साथ दिया गया तथा उसको बचाने की कोशिश की गई।इस घटना से जालंधर पुलिस पर भी बड़े सवाल खड़े होते हैं कि इस प्रकार के उनके ऑफिसर लोगों को क्या सुरक्षा प्रदान करेंगे जो खुद नशे में धुत होकर लोगों में गाड़ियां ठोकते हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button