
खिलौना समझ जिसे उठाकर लाया… सच सामने आया तो उड़े होश, Police ने डाला डेरा, सेना को लिखा Letter
पंजाब के नयागांव में एक शख्स आम के बाग से खिलौना समझ एक वस्तु उठा लाया। वह सुबह बाग में शौच करने गया था। तभी यह वस्तु वहां मिली। मगर शाम तक जब सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने बाग में डेरा डाल दिया और सेना को भी पत्र लिखा गया। इससे पहले व्यक्ति को यह आभास नहीं था कि जो वस्तु वह उठाकर लाया है, वो इतना हड़कंप मचा सकती है। दरअसल, यह व्यक्ति बाग के पास ही चाय का खोखा लगाता है। नाम जंगलाल है।
जंगलाल जब वस्तु लेकर अपनी दुकान में पहुंचे तो एक ग्राहक ने बताया कि वह बम है तो डर के मारे वह उसे वहीं रख आए, जहां से उठाकर लाए थे। शाम को इलाके में पुलिस की हलचल बढ़ी तो उन्हें अहसास हुआ कि जिसे वह खिलौना समझकर उठा लाए थे, असल में वह बम ही था। जंगलाल ने बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे पानी की बोतल लेकर शौच के लिए बाग में गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां बम शेल को जमीन पर पड़ा देखा। उन्हें लगा कोई खिलौना है तो वह उठाकर चाय के खोखे पर ले आए। करीब एक घंटे बाद चाय पीने आए एक ग्राहक ने उसे देखा तो बताया कि वह बम है। इस पर वह डर गए और उसे वहीं पर रख आए जहां से लेकर आए थे।
उन्हें ग्राहक की बात पर विश्वास नहीं हो रहा था इस कारण उन्होंने पुलिस को सूचित नहीं किया और अपने काम में जुट गए। वहीं जब शाम को इलाके में हलचल बढ़ी और पुलिस उसी जगह पर जांच करने लगी तो उन्हें अहसास हुआ कि ग्राहक सच बोल रहा था। बाग में पुलिस ने डेरा डाल दिया हैं। वहीं सेना को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा। दरअसल, यह पूरा इलाका ही संवेदनशील है। यहां एक किमी की परिधि में हरियाणा और पंजाब के सीएम के आवास, सचिवालय, हाईकोर्ट और मंत्रियों के आवास हैं।
साइकिल का टायर फटते ही इलाके में मचा हड़कंप
चंडीगढ़ की एसएसपी (अतिरिक्त) मनीषा चौधरी के दौरे के करीब पांच मिनट बाद लगभग सात बजे वहां से गुजर रहे एक साइकिल सवार की साइकिल का टायर फट गया। उसकी आवाज सुनकर पुलिस और आसपास के लोग सहम गए। जब पता चला कि बम नहीं साइकिल का टायर फटा है तो लोगों की जान में जान आई।
कांसल-नयागांव और नयागांव-खुड्डा अलीशेर रोड पर लगा जाम
कांसल से नयागांव और नयागांव से खुड्डा अलीशेर जाने वाली सड़क पर पुलिस की भारी मौजूदगी और वाहनों के कारण वहां पर जाम लग गया। शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद आते-जाते लोग भारी पुलिस बल को देखकर मौके पर रुकने लगे। इस कारण यातायात प्रभावित होने लगा। वहीं कार्यालयों में छुट्टी का समय होने पर सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ते ही स्थिति और बिगड़ गई।
आरपीजी हमला तो कभी मिल रहे बम… सुरक्षा में चूक या लापरवाही
मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी हमले के बाद तरनतारन में थाने के बगल में बने सांझ केंद्र पर आरपीजी हमला हुआ। अब पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के आवास के नजदीक बम मिला है। इससे सवाल उठने लगे हैं कि यह सुरक्षा एजेंसियों की चूक है या लापरवाही। वीआईपी इलाके के साथ नयागांव का रिहायशी इलाका भी पास है, ऐसे में अगर इस बम शेल के बारे में नहीं पता चलता तो इसके फटने से भारी नुकसान हो सकता था।
सवाल यह भी है कि पिछले मई महीने से पंजाब में सरकारी इमारतों पर आतंकी हमले का अलर्ट है फिर भी इस राजेंद्रा पार्क की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? यहां पर पंजाब के रिहायशी इलाके की तरफ कोई चहारदीवारी या तारबंदी नहीं की गई है। इस कारण कोई भी व्यक्ति आसानी से इसमें घुस सकता है। पंजाब पुलिस एवं चंडीगढ़ पुलिस के बीच तालमेल की कमी है, जिस वजह से इस पार्क की सुरक्षा दोनों ही पुलिस द्वारा नहीं की जाती है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button